Air India Flight Experienced A Collision With A Tug Tractor While Taxiing Toward Runway At Pune Airport

| | 0 Comment| 11:42 am


Categories:

Maharashtra: पुणे एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की टग ट्रैक्टर से टक्कर, फ्लाइट में मौजूद थे 180 यात्री

 

एयर इंडिया की दिल्ली आ रही फ्लाइट के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर विमान एक टग ट्रैक्टर से टकरा गया। यह घटना गुरुवार की है, इस दौरान विमान में 180 यात्री मौजूद थे। एयरपोर्ट के अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी।

एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया, “विमान में 180 यात्री मौजूद थे। विमान की नाक और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर के बादचालक दल के सभी सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *