TECH KHABAR

Maharashtra: गड़चिरौली में C60 और सीआरपीएफ QAT ने चलाया संयुक्त अभियान; चार नक्सलियों को ढेर किया

Maharashtra: गड़चिरौली में C60 और सीआरपीएफ QAT ने चलाया संयुक्त अभियान; चार नक्सलियों को ढेर किया

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोलामरका पहाड़ों के पास सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी के संयुक्त अभियान में चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही उन्होंने एके-47, 1 कर्बाइन और दो देशी पिस्तौल, और सामान भी बरामद किया।

 

नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपये का नकद इनाम रखा था। इस मामले में तलाशी और नक्सली विरोधी अभियान जारी है।

Exit mobile version