TECH KHABAR

Monday Box Office Report Shaitaan Yodha Bastar The Naxal Story Article 370 Total Collection

Monday Box Office: ‘शैतान’ के आगे नहीं चला सिद्धार्थ की ‘योद्धा’ का जादू, अदा की ‘बस्तर’ का हुआ हाल बेहाल

 

 

इन दिनों सिनेमाघरों में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। ये सभी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रही हैं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगी हुई है। हाल ही में सिनेमाघरों में ‘योद्धा’ और ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ इन दो फिल्मों ने दस्तक दी है। वहीं, अजय देवगन-आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ और यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ पहले से ही दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। इन सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तो आइए जानते हैं सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का क्या हाल रहा…

Photo: social Media

योद्धा

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी स्टारर ‘योद्धा’ ने 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने 4.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। रविवार यानी तीसर दिन फिल्म ने सात करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरवाट देखने को मिला। ‘योद्धा’ ने चौथे दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 19.00 करोड़ रुपये हो गया है।
Photo: Social Media

शैतान

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ की कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलेक्शन में लगातार उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वहीं, फिल्म ने 11वें दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन 106.05 करोड़ रुपये है।
आर्टिकल 370
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरा है। यामी गौतम अभिनीत यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है। फिल्म ने रविवार को 1.60 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने 25वें दिन 40 लाख रुपये की कमाई की, अब इसका टोटल 72.80 करोड़ रुपये है।
Exit mobile version