PM Modi in Bengal: पीएम मोदी ने रैली में सुनाया पुराना किस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से अत्याचार के मुद्दे पर बुधवार को ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार प्रहार किया। तृणमूल सरकार को महिला विरोधी बताते हुए पीएम ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है। वहीं पीएम मोदी ने परिवार का जिक्र करते हुए अपना एक पुराना किस्सा सुनाया है।

PM Modi on Parivar। पीएम मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर तीखा हमला किया। वहीं, उन्होंने संदेशखाली मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी और आई.एन.डी. गठबंधन पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने रैली में परिवारवाद का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने सुनाया बचपन का किस्सा
पीएम मोदी ने रैली में अपने जीवन से जुड़ी एक कहानी भी बताई। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वो लगातार ‘परिवार’ का जिक्र कर रहे हैं। रैली में उन्होंने कहा, मैंने आज तक यह कहानी नहीं सुनाई है। लेकिन, महिलाओं-बहनों की इतनी भीड़ देखकर मैं यह कहानी सुनाना चाहता हूं।
मैं एक दिन भी भूखा नहीं सोया…
मेरी कोई जान नहीं थी पहचान नहीं थी। बस कंधे पर एक झोला लेकर भटकता था। इस नौजवान की देश के गरीब से गरीब परिवार ने मेरी चिंता की। जब मैं कहीं जाता था तो कोई न कोई परिवार मुझसे कहता था कि तुमने खाना खाया। मेरे पास भले एक पैसा नहीं था, लेकिन एक दिन भी मैं भूखा नहीं रहा।
देश की महिला-बेटियों का कर्ज चुका रहा हूं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा,”140 करोड़ देशवासी ये मेरा परिवार है। जब मेरी कोई जान नहीं पहचान नहीं थी। कंधे पर झोला लेकर भटकता नौजवान। उस समय देश के गरीब से गरीब परिवार ने मेरी चिंता की।
इसलिए आज मैं गरीबों के लिए माता-बहनों के लिए जी-जान से समर्पित भाव से लगा हूं तो मुझे वो पुराना भाव आज भी याद है। मैं आज आपका कर्ज चुका रहा हूं। देश की महिला-बेटियों का कर्ज चुका रहा हूं।”